प्रवासी वैष्णव वैरागी समाज संस्थान का शपथग्रहण समारोह आयोजित

( 4152 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 25 16:06

प्रवासी वैष्णव वैरागी समाज संस्थान का शपथग्रहण समारोह आयोजित


उदयपुर। संयुक्त प्रवासी वैष्णव वैरागी समाज संस्थान (रजिस्टर्ड)की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का विस्तार एवं उनका शपथ ग्रहण समारोह बलिचा स्थित बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया। समारोह में अध्यक्ष  घनश्याम वैष्णव, महासचिव वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मथुरादास वैष्णव को शपथ दिलायी गई।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री गोपाल दास ने बताया गया कि उपाध्यक्ष के लिए महेश वैष्णव, हरीश वैष्णव एमं मीना वैष्णव, उप सचिव किशन दास, संस्कृति मंत्री संगीता वैष्णव, विधि मंत्री भाग्यश्री वैष्णव, संगठन मंत्री हेमलता वैष्णव, ज्योति वैष्णव, जमना दास वैष्णव को शपथ दिलायी गई। इसके अलावा संरक्षण समिति में इंद्रदास, प्रह्लाद दास, ओंकारदास को शामिल किया गया।
घनश्याम दास ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवम रोजगार को बढ़ावा देना है, संस्था का अगला मुख्य कार्यक्रम सामूहिक विवाह करना है। इनके अलावा जगदीश वैष्णव , रजत वैष्णव, धर्म दास, राहुल, जयश्री, रुक्मणी देवी, शांता देवी,सुमन, विनोद, महेंद्र, सुरेश,आशा, गायत्री ,आदि सदस्य उपस्थित थे। संस्था द्वारा भोजन प्रसादी का ऐवम खेलकूद का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.