पीएमसीएच की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर आज

( 668 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 25 08:06

उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,भीलों का बेदला एवं श्री अग्रवाल दिगंबर जैन पंचायत के साथ संयुक्त विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श,जांच एवं भर्ती शिविर 29 जून को श्री 1008 सुमति नाथ अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर (जैन बोर्डिग) धानमंडी उदयपुर किया जाएगा। शिविर उदघाटन कुंतुकुमारजी गणपतोत,महेंद्रजी टाया एवं पारसजी सिंघवी द्वारा प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा।
पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल ने बताया शिविर में निशुल्क परामर्श एवं ब्लड प्रेशर की जांच के साथ ही शुगर, कोलेस्ट्रॉल,लीवर,किडनी,थायराइड,यूरिक एसिड,सीबीसी,सिरम पीएसए,यूरीन आदि की जॉच निशुल्क कराई जाएगी। चयनित रोगियों के लिए इको,टीएमटी, सोनोग्राफी,एक्सरे,मैमोग्राफी,पैंप स्मीयर आदि की जांच की जाएगी। शिविर में डॉ. अतुल लुहाड़िया, डॉ.सी.पी.पुरोहित, डॉ. अनुरोध शांडिल्य, डॉ. हनुवंत सिंह राठौड़,डॉ. नरेंद्र मल,डॉ.पुनीत,डॉ.धवल शर्मा,डॉ.मयंक आमेटा,डॉ.रोनी बाला,डॉ.मनोज महाजन,डॉ.राम चुंडावत,डॉ.सौरभ गुप्ता,डॉ.अभिजीत काके,डॉ.राजकुमार वर्मा सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ की पूरी टीम अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए तत्पर रहेगी।
शिविर संयोजक मितेश एव अजय ने बताया कि चयनित रोगियो के लिए विशेष निशुल्क सर्जिकल सेवाओ के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस सहित),हर्निया, अपेंडिक्स,नाक कान गला के सामान्य ऑपरेशन, दंत चिकित्सा के अंतर्गत दांत निकालना,सफाई ,भराव आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने व्यवस्था संबंधित बैठक में समाज अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल,मंत्री सतीश अग्रवाल,उपमंत्री तरुण अग्रवाल,शिविर संयोजक मितेश ,अजय ,सुरेश अग्रवाल, अशोक सिंघल, विवेक सहित महिला अध्यक्ष दीपिका, उपाध्यक्ष पीनू,सचिव बिंदु ,ममता नेहा सहित समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह तय किया गया कि 29 जून के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धानमंडी, सूरजपोल दिल्ली गेट मुखर्जी चौक,अमल का कांटा कालाजी गोराजी सहित शहर के निम्न आय वर्ग ,गरीब एवं असहाय व्यक्तियों तक अग्रवाल समाज शिविर के माध्यम से सेवा कार्य कर रहा है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.