श्री गौतम अदाणी ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन

( 4043 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 25 05:06

श्री गौतम अदाणी ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन

श्री गौतम अदाणी ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन के अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से कहा:

महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर धन्य हुआ।

भक्तों के बीच साक्षात भगवान को देखना, विनम्रता, सरलता और करुणा की पराकाष्ठा का अनुभव है।

यह रथ यात्रा आस्था, सेवा और एकता का विराट स्वरूप है, जो मन, बुद्धि और आत्मा, तीनों को आनंदित कर देती है।

पुरी की इस पवित्र भूमि पर, लाखों भक्तों के साथ इस अद्भुत अनुभव का साक्षी बनना, सदैव मेरे जीवन की अनमोल स्मृतियों में शामिल रहेगा।

मैं प्रदेश सरकार, पुरी प्रशासन और उन हजारों सेवा-समर्पित कर्मियों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ, जिनके समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन इतनी श्रद्धा और भव्यता से संपन्न हो रहा है।

महाप्रभु की कृपा पावन राज्य ओडिशा समेत, भारत और भारतवासियों पर सदा बनी रहे।

जय जगन्नाथ!


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.