भक्त भागवत प्रभु जुड़ेंगे कृष्णा टूर से, श्रोताओं के लिए खास सरप्राइज़

( 4054 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 25 05:06

भक्त भागवत प्रभु जुड़ेंगे कृष्णा टूर से, श्रोताओं के लिए खास सरप्राइज़

 

जयपुर,  भारत के लोकप्रिय युवा आध्यात्मिक वक्ता भक्त भागवत प्रभु अब अमेय डबली के 11 शहरों के 'कृष्णा- म्यूज़िक, ब्लिस एंड बियॉन्ड' टूर का हिस्सा बनेंगे। वे जयपुर (5 जुलाई), मुंबई (19 जुलाई) और दिल्ली (17 अगस्त) के कार्यक्रमों में विशेष उपस्थिति दर्ज कराएँगे।

भक्त भागवत प्रभु ने कृष्ण भक्तों से अपने सच्चे जुड़ाव पर ज़ोर देते हुए हर श्रोता के लिए एक खास सरप्राइज़ देने का वादा किया है। संगीत के माध्यम से कृष्णा टूर का उद्देश्य गहरे भावनात्मक जुड़ाव और आत्मीय अनुभव देने की कोशिश कर रहा है।

अमेय डबली, कृष्णा टूर के कलाकार, अपनी आत्मिक प्रस्तुतियों के लिए जाने जाते हैं, चाहे वो निजी शादियाँ हों या दूरदराज के आर्मी कैंटोनमेंट। उनके संगीत में भक्ति की सशक्त भावना होती है, जो श्रोताओं में एकता का अहसास कराती है।

कृष्णा टूर की एक खास बात यह है कि हर कार्यक्रम में करीब 25% सीटें सैनिकों के लिए आरक्षित की गई हैं, जिन्हें अमेय डबली की 'एकम सत्त' फाउंडेशन प्रायोजित करती है। इस पहल से सैनिक और आम लोग एक साथ बिना किसी भेदभाव के संगीत और आनंद का अनुभव करते हैं।

भक्त भागवत प्रभु की मौजूदगी इस टूर में और अधिक आध्यात्मिकता और विचारशीलता जोड़ने वाली है, जिससे यह और भी ज्यादा संख्या में दर्शकों को आकर्षित करेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.