बाढ़ एवं जल भराव से बचाव के लिए विभाग संसाधनों को रखें अपडेट, बचाव के लिए पूर्व तैयारी रखें-

( 592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 25 02:06

जिला कलक्टर ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

 

जैसलमेर, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीओआईटी वी.सी. कक्ष में मानसून पूर्व संम्भावित बाढ बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग अलर्ट मोड पर काम करते हुए जल भराव और बाढ की स्थिति में आमजन को तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग से वायरलैस सैटों को कार्यशील रखने तथा नावों, रक्षापेटियों, रस्सों, मशालों, व टॉर्चों की व्यवस्था रखने और गोताखोरों की सूची प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को पेयजल परिवहन के लिए टेंकर तैयार रखने, पेयजल स़्त्रोतों के साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनरेटर सैटों को उपयोग के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को रैन बसेरों से संबंधित व्यवस्था सुव्यस्थित रखने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र में जल भराव वाली बस्तियों में विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त मात्रा में रेत के कट्टों को रखने एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना तंत्र प्रभावी रखने के निर्देश दिये साथ ही उपखंड स्तर पर बाढ नियंत्रण संबंधित बैठक रखने और रेस्क्यू टीमों का गठन करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों से सम्बन्धी दवाईयों का फूल स्टॉक रखने तथा मोबाइल चिकित्सा दल के गठन करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियें के होम गार्ड एवं आरएसी की प्रशिक्षित व अन्य कम्पनियों को तैयार रखने एवं पर्याप्त मात्रा में नावों की व्यवस्था करने तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को वर्षा काल में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने बाढ की स्थ्ति में करंट फेलने से रोकने के उपाय करने तथा बिजली व्यवस्था का बैकअप प्लान तैयार रखने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने इस दौरान पशुपालन विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग,रसद विभाग,पंचायत समिति तथा नागरिक सुरक्षा विभाग सहित सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों को बाढ पूर्व बचाव की तैयारियों के सम्बन्ध में दिये गए निर्देशानुसार पालना रिपोर्ट अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने बैठक के दौरान बाढ़ बचाव की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो, उपायों एवं विभागों में उपलब्ध संसाधनों को सूचीबद्व कराने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तर से उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी जुड़े रहे एवं उन्हें भी जिला कलक्टर ने बाढ़ बचाव की पूर्व तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों से बाढ़ बचाव के लिये की गई तैयारियों का


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.