जैसलमेर: जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतियोदय संबल पखवाडा शिविरो का आयोजन 24 जून से शुरु हो गया है एवं ये शिविर 09 जुलाई तक चलेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने शिविर कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून को ग्राम पंचायत एका, डिडणिया, ग्राम पंचायत झिनझिनयाली, बईया, तेजरावा, भाडली, ग्राम पंचायत खीवसर, मानासर व चांदणी मेघासर, ग्राम पंचायत रायमला, तूर्के की बस्ती, सोढाकोर, धायसर व चांधन में अंत्योदय संबल शिविर लगेंगे उन्होंने इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठावें।