पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तयोदय सम्बल पखवाडा शिविर कार्यक्रम निर्धारित

( 789 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 25 02:06

 

जैसलमेर, जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतियोदय संबल पखवाडा शिविरो का कार्यक्रम शुरू हो गए है। उपखंड अधिकारी लाखाराम ने बताया की 25 जून को ग्राम पंचायत लोहारकी, सादा, अजासर में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 26 जून को ग्राम पंचायत एका, डिडणिया, आसकन्द्रा, 27 जून को ग्राम पंचायत लंवा, मोराणी, सत्याया में, 28 जून को ग्राम पंचायत केलावा, चौक, नानणियाई, अवाय तथा 30 जून को ग्राम पंचायत लाठी, ओढाणिया व दलपतपुरा में शिविर लगेंगे।

फतेहगढ समिति में यहां लगेंगे शिविर

उपखंड अधिकारी फतेहगढ भरतराज गुर्जर ने बताया कि 25 जून को ग्राम पंचायत चेलक, देवडा, भम्भारा तेजमालता में शिविर लगेंगे। इसी प्रकार 26 जून को ग्राम पंचायत झिनझिनयाली, बईया, तेजरावा, भाडली, 27 जून को ग्राम पंचायत लखा, मगरा, कोहरा, सांगड, 30 जून को ग्राम पंचायत मोढा, कुण्डा, रीवड़ी, लोरडीसर में शिविर लगेंगे।

भणियाणा समिति में यहां लगेंगे शिविर

उपखंड अधिकारी भणियाणा ने महेशचन्द्र मान ने बताया की 25 जून को ग्राम पंचायत पनासर, नेतासर, भुर्जगढ में शिविर लगेंगे। इसी प्रकार 26 जून को ग्राम पंचायत खीवसर, मानासर व चांदणी मेघासर, 27 जून को ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी, राजमथाई व भीखोड़ाई जूनी में, 28 जून को ग्राम पंचायत जालोडा पोकरणा, बांधेवा व धोलासर में, 30 जून को ग्राम पंचायत तेलीवाडा, सुभाषनगर व मेकूबा मे शिविर लगेंगे।

उपखंड जैसलमेर में यहां लगेंगे शिविर

उपखंड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल ने बताया की 25 जून को ग्राम पंचायत सोनू, बीदा, फलेड़ी, मूलसागर, बरमसर मे शिविर लगेंगे। इसी प्रकार 26 जून को ग्राम पंचायत रायमला, तूर्के की बस्ती, सोढाकोर, धायसर व चांधन मे, 27 जून को ग्राम पंचायत राघवा, सगरो की बस्ती, दामोदरा, बडोड़ागॉव, बासनपीर जूनी व काणोद में 28 जून को ग्राम पंचायत पूनमनगर, कनोई, सलखा, मोकला, बड़ाबाग में, 29 जून को ग्राम पंचायत हरणाउ, दबडी, रिदवा, भागूका गॉव व झाबरा में तथा 30 जून को ग्राम पंचायत खुईयाला, धनाना, बलीदाद की बस्ती, धउवा, बहाला एवं मोहनगढ में शिविर लगेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.