लोकतंत्र सेनानी पेंशन स्वीकृत करने पर जताया माननीय मुख्यमंत्री का आभार

( 2151 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 25 07:06

लोकतंत्र सेनानी पेंशन प्राप्तकर्ताओं ने की जिला कलक्टर से मुलाकात

लोकतंत्र सेनानी पेंशन स्वीकृत करने पर जताया माननीय मुख्यमंत्री का आभार

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा गत दिवस लोकतंत्र सेनानी पेंशन स्वीकृत करने पर पेंशन प्राप्तकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है। लोकतंत्र सेनानी पेंशन प्राप्तकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू से मुलाकात कर माननीय मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
जिला कलक्टर से मुलाकात के दौरान पेंशन स्वीकृत करने पर लोकतंत्र सेनानी पेंशन प्राप्तकर्ताओं ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2018 से उनके आवेदन लम्बित रहे परन्तु जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ऐसे प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही की। इसके पश्चात उनकी पेंशन स्वीकृत हो पाई। इसके लिये सभी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर को आशीर्वाद भी दिया।
पेंशन स्वीकृत होने वालों में शामिल 93 वर्षीय श्री गुरनाम सिंह, श्रीमती सविता विग, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती गुड्डी देवी, श्रीमती राजेन्द्र कौर सहित अन्य ने कहा कि वर्षों से उनके आवेदन लम्बित रहे, जिसकी वजह से उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पेंशन मिल पायेगी। गत दिवस जब उन्हें पेंशन स्वीकृत होने की सूचना मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इसलिए पेंशन स्वीकृत होने के बाद आज सभी सामूहिक रूप से जिला कलक्टर एवं एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार से मिले और उनका आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस लोकतंत्र सेनानी पेंशन प्रकरणों के संबंध में आयोजित बैठक में 12 प्रकरण स्वीकृत किये गये। इसके पश्चात पेंशन स्वीकृति आदेश जारी कर प्रतिमाह 20 हजार रूपये पेंशन और 4 हजार रूपये चिकित्सा भत्ता स्वीकृत किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.