साई तिरूपति विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21 जून को

( 793 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 25 10:06

उदयपुर : उमरड़ा स्थित साई तिरूपति विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह शनिवार 21 जून को मेवाड़ बेंक्वेट हॉल में आयोजित किया जायेगा। कुलपति प्रो. डॉ. प्रशान्त नाहर ने बताया कि समारोह में विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नाकोत्तर छात्रों को डिग्री तथा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया जायेंगे। विश्वविद्यालय में दक्षिणी राजस्थान के अग्रणी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल पिम्स के अलावा एलाइड मेडिकल साईंसेस तथा अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित कॉलेज संचालित हैं। समारोह की अध्यक्षता चेयपर्सन आशीष अग्रवाल, सीईओ श्रीमती शीतल अग्रवाल तथा एमडी नमन अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र जैन द्वारा किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.