वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान के तहत होगें आज विविध कार्यक्रम

( 1294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 25 04:06

जैसलमेर जिले में वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान के तहत आज बुधवार, 18 जून को वन विभाग जैसलमेर के तत्वाधान में हरियालो राजस्थान कें लिए पूर्व तैयारी जैसे गड्ढे खोदना, सीसीटी, एसजीटी कार्य प्रारम्भ, विभागीय याजना में निर्मित 575 जल संग्रहण संरचानाओं का अवलोकन के साथ ही तुलसी के पौधों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.1 के अन्तर्गत पूर्ण कार्यो का अवलोकन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.2 के अन्तर्गत कार्यो को स्वीकृत करना एवं प्रारम्भ करना, 60 हजार हेक्टेयर में तैयार लगभग 1200 विमोचन, महानरेगा के तहत कार्यो का प्रारंम्भ, लवकुश वाटिका पर कार्यक्रम आयोजन , इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित होगें


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.