प्रधानमंत्री धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

( 1453 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 25 04:06

जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश, लगाये नोडल, सह नोडल अधिकारी 30 जून तक चयनित गांवों में लगेगें शिविर

जैसलमेर | प्रधानमंत्री धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत जिले में चयनित 28 गांवों में जनजाति वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए जन चेतना के उद्वेश्य से 30 जून तक शिविरों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने इस अभियान के सफल संचालन के लिए एक आदेश जारी कर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्रसिंह सांदू को नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद कैलाश पालीवाल को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं संबंधित ब्लॉक के लिए विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार, 18 जून को ग्राम पंचायत कपूरिया ग्राम नीम्बा में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 19 जून को ग्राम पंचायत भाखरानी ग्राम मेघा में, 20 जून को ग्राम पंचायत नरसींगों की ढांणी एवं ग्राम पंचायत रामा दरबारी का गांव ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढांणी में, 23 जून को ग्राम पंचायत मगरा ग्राम बिंजोता में, 24 जून को ग्राम पंचायत पावनासर रिवड़ी में, 25 जून को ग्राम पंचायत मूलसागर, रणधा कुण्डा में, 26 जून को ग्राम जोगीदास का गांव गजसिंह का गांव में, 27 जून को ग्राम पंचायत भाडली लखा में शिविर आयोजित होगें


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.