जैसलमेर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून 2025 अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जन सामान्य में जागरूकता के लिए नशामुक्त भारत पखवाड़ा (01 जून से 26 जून 2025) तक का आयोजन किया जाना है। नशामुक्त भारत अभियान अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में आज जैसलमेर शहर के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों एवं कटपुतली खेल का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी भवानी सिंह चारण ने बताया कि नशा मुक्त भारत पखवाड़े के अन्तर्गत राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला कलक्टर जैसलमेर के आदेशों की पालना में सोमवार को जैसलमेर शहर में विभिन्न चौराहों, श्रीजवाहिर चिकित्सालय के सामने कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन में नशामुक्ति जागरूकता फैलायी। साथ की कठपुतली खेल के माध्यम से भी नशामुक्ति कार्यक्रम बाबत आमजन को जागरूक किया गया। आगामी दिवसों में भी विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थानों, नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्रों, छात्रावासों एवं अन्य बस्तियों इत्यादि में सघन आउटरीच जागरूकता कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जायेगी।