राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत ऑनलाईन ऋण आवेदन पॉर्टल शुरू

( 1048 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 25 05:06

उदयपुर : वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय निगम ऑनलाईन पॉर्टल का शुभारम्भ कर दिया गया है। पोर्टल पर राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग एवं राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के तहत् आवेदन किये जा सकेंगें।
अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक रजनी माधीवाल ने बताया कि आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिये वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये। सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये आय सीमा की बाध्यता नही है। योजनान्तर्गत लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, महिला समृद्धि योजना, डेयरी, ई रिक्शा इत्यादि के लिये आवेदन किये जा सकेगें। प्रार्थी स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से या ई मित्र पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नहीं होने की स्वघोषणा स्केन करके साथ में अपलोड करनी होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.