फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

( 2636 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jun, 25 19:06

एपीएल लीजेंड्स ने 7 लीजेंड्स को 17 रनों से दी मात

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

उदयपुर : फील्ड क्लब में खेले जा रहे क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 में शुक्रवार को  40 से अधिक आयु वर्ग के मैच में एपीएल लीजेंड्स ने 7 लीजेंड्स को 17 रनों  से हरा  दिया।  
फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी और उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली ने बताया कि आज खेले गए 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के रोमांचक मुकाबले में  एपीएल लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में जिम्मी छाबड़ा के धमाकेदार 47 और अंकित ठाकुरगुटा के  नाबाद 42 रनों की मदद से 97 रन बनाए। जवाब में 7 लीजेंड्स की टीम निर्धारित 6 ओवर में 80 रन ही बना सकी और 17 रन  से हार गई।  इसमें चांद चावत ने 25 और अनिल गुर्जर ने 23 रन का योगदान दिया।  हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जिम्मी छाबड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण के दौरान अब्बास अली बन्दूकवाला, राहुल हरन, अमित कोठारी, गौरव व्यास, कविता कुमावत सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.