उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने राजस्थान में चल रहे तिरंगा यात्रा अभियान के लिए उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत को प्रदेश वक्ता के रुप में शामिल किया है। श्री राठौड ने पूरे राजस्थान भर के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में 79 वक्ताओं की घोषणा की है जिसमें सांसद मन्नालाल रावत भी शामिल है। ये वक्ता राज्य के अलग-अलग जगहों पर आयोजित हो रही तिरंगा यात्रा में शरीक होकर पाकिस्तान की नापाक करतूतों को जनता के सामने रखेंगे और लोगों में देश भक्ति की भावना जाग्रत करेंगे