श्रीगंगानगर : जिला कलक्टर डॉ. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव के निर्देशन में जिले में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत संकल्प कोचिंग संस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में युवाओं को नशा नहीं, नव निर्माण चाहिए का सशक्त संदेश दिया गया।
कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि नशा सेवन करने वाले की सोच को कुंद करता है, सपनों को चुराता है और रिश्तों को तोड़ता है। जब युवा अपने आत्मसम्मान को पहचानता है, तब उसे नशे जैसी चीज़ें आकर्षित नहीं करतीं। संघर्ष जीवन का हिस्सा है लेकिन नशा कभी भी समाधान नहीं होता। हम जीवन की हर लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन नशे के आगे झुकेंगे नहीं। हम अपने साथियों को भी जागरूक करेंगे और समाज को एक नई दिशा देंगे।
इस दौरान युवाओं को सामूहिक शपथ दिलाई गई कि हम जीवन की हर चुनौती का सामना साहस से करेंगे लेकिन कभी नशे के सामने नहीं झुकेंगे। हम स्वयं भी नशामुक्त रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में श्री संजय चौधरी ने भी उपस्थितजनों से अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने और नशा मुक्त रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।