प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग कोटा संभाग के सभी ज़िलों में संविधान संरक्षण अभियान के तहत कई कार्य्रकम आयोजित करेगा

( 1764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 25 09:05

प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग कोटा संभाग के सभी ज़िलों में संविधान संरक्षण अभियान के तहत कई कार्य्रकम आयोजित करेगा

के डी अब्बासी 

कोटा :  कोटा संभाग के सभी ज़िलों में प्रदेश विधि विभाग और जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में ,, अगले माह , संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे , उक्त जानकारी देते हुए  प्रदेश कांग्रेस कमेटी  विधि विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के इस मामले में शीघ्र ही , संभागीय स्तर पर सभी जिला अध्यक्षों की एक आपात बैठक बुलाई जाना प्रस्तावित है ,, ,अख्तर खान अकेला ने बताया की , राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में , विधि विभाग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के बात आयोजित बैठक में , प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ,, प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग कुलदीप सिंह जी पुनिया ने , सभी जिला इकाइयों , को यह निर्देश दिए है , बैठक में झालावाड़ से प्रदेश  महासचिव ओंकारेश्वर शर्मा , झालावाड़ जिला अध्यक्ष  वीरेंद्र जी सोनगरा , विष्णु प्रसाद जी पाटीदार , विवेक जी सक्सेना , सुनील गुप्ता कोटा से प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा , जिला पदाधिकारी , सूरज सिंह यादव ,, बिलाल अहमद नूरी , सहित बूंदी ,, बारां ,, के पदाधिकारी भी मौजूद थे , ,अख्तर खान अकेला ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय इंदिरा भवन में आयोजित सम्मेलन में , मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द जी डोटासरा , पूर्व केंद्रीय मंत्री विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी , पूर्व मंत्री कृष्णा जी पुनिया ,, जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर आर तिवारी ,सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी जस्साराम जी चौधरी , की अगुवानी में , प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप जी पुनिया ने ,, वर्तमान माहौल में संविधान के साथ , निति , नियम , सरकार के कर्तव्य , मौलिक अधिकारों की स्वतंत्रता पर अंकुश , गिरफ्तारियों , मनमानी जांच , , मनचाही छापेमारी, दल बदल होते ही हर अपराध से माफ़ी , अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले , धार्मिक स्वतंत्रता पर हमले , देश के धर्मनिरपेक्ष निष्पक्ष सांझा विरासत के ढांचे के साथ खिलवाड़ सहित सभी मामलों में , एक जुट होकर देश को बचाने का आह्वान किया , कुलदीप जी पूनिया ने इस मामले में , प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को अपने अपने ज़िलों में ,  वर्तमान तानाशाही हालातों से, देश को बचाने , देश के क़ानून , देश के निति ,, नियम , देश के संविधान को बचाने के लिये, जागरूकता कार्य्रकम चलाने , और आवश्यकता पढ़ने पर , एडवोकेसी के तहत यथासम्भव विधिक आंदोलनकारी प्रयास करने के निर्देश दिए , इस पर कोटा संभाग से प्रदेश कोऑर्डिनेटर अख्तर खान अकेला , प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा , ओंकारेश्वर शर्मा , सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें शीघ्र ही , कोटा संभाग के सभी ज़िलों में , योजनाबद्ध तरीके से , संविधान बचाओ , संवाद कार्यक्रम आयोजित करने और इस दिशा में,, राष्ट्रहित में  सर्वदलीय आंदोलन चलाने का भी आश्वासन दिया ,, ,,इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह जी पुनिया ,, कोऑर्डिनेटर अख्तर खान अकेला ने , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा का मंच पर स्वागत किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.