उदयपुर। पूज्य केशुलाल जी म. की 20वीं पुण्यतिथि पर केशवधाम भूपालपुरा पर आयोजित रक्तदान शिविर में 48 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। केशवधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की इस अवसर आचार्य राममुनी की शिष्या परम विदुषी कमला श्री जी म.सा. एवं महासती श्री सिद्धमणि जी म.सा. ने कहा की तप सम्राट केशुलाल म.सा. ने तप साधना से अपने अन्दर अनेक शक्तियों को जाग्रत किया एवं तप, शक्ति, भक्ति, अभिव्यक्ति एवं विरक्ति से अपने जीवन को सशक्त बनाया। पूज्य गुरुदेव वचन सिद्ध संत थे।
मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की कार्यक्रम में इन्द्रसिंह मेहता संरक्षक उदयपुर सर्राफा संघ, श्री प्रकाश कोठारी अध्यक्ष जैन सोश्यल ग्रुप संस्कार, डॉ बी.एस. बम्ब, आर.के. जैन (IFS), मुकेश मोदी, ललित कोठारी, सुन्दरलाल सिंघवी, प्रकाश पगारिया (रिटायर्ड सेशन जज), ललित सिसोदिया (प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा), डॉ विनय जैन आदि गणमान्य व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सामर कोषाध्यक्ष भूपालपुरा संघ द्वारा किया गया।
पूज्य म.सा. के स्मृति में प्रतिवर्ष दीक्षा जयंती, जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में गौतम प्रसादी के लाभार्थी सुरेन्द्र सिंह सामर एवं अन्य व्यवस्था के लाभार्थी नमिता बम्ब, एवं भगवती लाल पगारिया रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विवेक छाजेड, प्रवीण बम्ब, अशोक मादरेचा, ललित पगारिया, दिनेश चंडालिया, सुनील बापना, यशवंत तलेसरा, अशोक बापना, शेलेश मारू, संजय सियाल, भोपाल सिंह कोठारी, प्रकाश तलेसरा, भोपाल सिंह सिसोदिया, मीठालाल सिंघवी, जिनेंद्र बापना आदि ने अपनी सेवाए दी।