थ्रिलर फिल्म 'आत्मा.कॉम' का संगीतमय मुहूर्त संपन्न

( 2148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 25 05:05

थ्रिलर फिल्म 'आत्मा.कॉम' का संगीतमय मुहूर्त संपन्न

अवार्ड किंग, निर्माता व निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान की पहली हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा.कॉम' का संगीतमय मुहूर्त, मुम्बई के ए बी स्टूडियो में पिछले दिनों दो गीतों की रिकॉर्डिंग के साथ से संपन्न हुआ। संगीतकार दिलीप सेन के संगीत निर्देशन में पहला गीत बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या और तरन्नुम मलिक के स्वर में रिकार्ड किया गया। इस रोमांटिक गीत के गीतकार गाजी  मोइन और इमरान जेड सलमानी हैं, जबकि दूसरा गीत शबाब साबरी और रितु पाठक के स्वर में रिकॉर्ड किया गया। इस गीत के गीतकार एम प्रकाश हैं। इस अवसर पर दीपक पराशर, रमेश गोयल,  विश्वजीत सोनी (भाभी जी घर पर हैं), रेखा राव, गीतकार विक्की नागर, सह निर्माता सीडी शेटे, डीओपी पप्पू के शेट्टी, स्क्रीनप्ले डायलॉग राइटर पी के गुप्ता, स्टोरी राइटर व पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.