प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के 485 वी जन्म जयंती के उपलक्ष में नगर निगम , सर्व समाज, एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला में आज दानवीर भामाशाह समारोह समिति, श्री प्रबल जैन एकता मंच, एवं सकल जैन समाज द्वारा दानवीर भामाशाह जी का अभिषेक पूजन गोष्टी एवं रक्तदान शिविर का कार्यक्रम रखा गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय प्रमोद जी सामर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह जी राठौड़ पूर्व देहात जिला चंद्रगुप्त सिंह चौहान
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षत्रिय महासभा संस्थान के अध्यक्ष श्री चंद्रवीर सिंह जी करेलिया महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह जी शक्तावत सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह जी पवार एवं जैन समाज से श्री सुरेश चंद्र जी पद्मावत नानालाल जी वया एवं भंसाली साहब रहे।
रक्तदान कार्यक्रम सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक का था जिसमें 51 यूनिट युवाओ रक्तदान किया गया जिनका हल्दीघाटी की माटी एवं रक्तवीर सर्टिफिकेट से सम्मान किया गया एवं जिन युवाओं ने उत्कर्ष कार्य किया है उनको भामाशाह सम्मान 2025 से पुरस्कृत किया गया।
सभी ने आगामी 29 मई 2025 को प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जन्म जयंती को बड़े धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।
आज के कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक राहुल जैन सीए का एवं जितेंद्र जैन रहे।