किचन ओर घर से निकलकर क्रिकेट मैदान पर महिलाओं के चोक्के- छक्के

( 1472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 25 05:05

पुरुष क्रिकेट में ओब्रयु वारियर विजेता, धुप्पड़ हीटर रनरअप

किचन ओर घर से निकलकर क्रिकेट मैदान पर महिलाओं के चोक्के- छक्के

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से चल रहे हैं महेश नवमी 2025 के कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को 80 फीट रोड स्थित द कोर्टयार्ड स्पोर्ट्स अकादमी में महिला क्रिकेट ने धूम मचा दी । घर के किचन में चाकू, बेलन से रोज दो- दो हाथ करने वाली महिलाओं ने जब स्पोर्ट्स सूट पहनकर मैदान में बेटिंग,बोलिंग, किपरिंग, फील्डिंग और हूटिंग की तो मैदान के अंदर खिलाड़ियों ओर बाहर दर्शको का जोश बना रहा। महिला क्रिकेट का उद्घाटन निर्मला काबरा, रेखा असावा, प्रेमलता मूंदड़ा, विमला बाहेती, जतन असावा, पुष्पा मूंदड़ा के हाथो हुआ। इसके साथ ही वालीबॉल लीग के भी आयोजन हुए जिसमें 16 वर्ग आयु सीमा के तहत  समाज के युवाओं ने वॉलीबॉल के मैचेस खेले। वालीबॉल लीग का उद्घाटन अनिल पलोड़ ने किया। दिनभर समाज जनों के लिए आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में सीनियर,जूनियर, महिला, बालक - बालिका वर्ग में रस्सा-  कस्सी, रिले रेस, तीन टांग, कुर्सी रेस अंडर -14 क्रिकेट जैसी कई प्रतिस्पर्धाएं भी हुई, जिसका उद्घाटन कविता - मुकेश जागेटिया और रेखा -नरेंद्र लावटी ने किया।

खेलकूद को लेकर आयोजित प्रतियोगिताओं में शोभागपुरा स्थित ड्यूमानी स्पोर्ट्स अकादमी में बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी हुई जो सुबह 8:00 बजे प्रमोद राठी और प्रहलाद मुंडा के द्वारा उद्घाटन से शुरू हुई।

 

ओब्रयु वारियर ने जीती माहेश्वरी प्रीमियम लीग

 

डे नाइट माहेश्वरी प्रीमियर लीग क्रिकेट का समापन शनिवार देर रात को हुआ।

खेल सचिव यश असावा ने बताया कि इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिनके बीच 7-7  ओवर के मैचेस हुए तो वही पावर ओवर को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा गया। अंतिम दिन सेमीफाइनल के लिए मूंदड़ा राइडर्स आरकेजीवी बूमर्स, धुप्पड़ हिटर , अजमेरा लायंस , ओब्रयु वारियर और केकेके बूमर्स के बीच मैचेस हुए। प्रीमियर लीग में ओब्रयु वारियर विजेता ओर धुप्पड़ हीटर रनरअप रही जिन्हें महेश नवमी पर पुरस्कृत किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.