जिला स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संस्थापक महामंत्री प्रमोद वर्मा द्वारा शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा का सम्मान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की 20वीं वर्षगांठ पर किया गया। वर्मा ने उन्हें स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट की ओर से उपरना पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर पंकज कुमार शर्मा द्वारा महात्मा गांधी के प्रेरक विचारों को गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी तक पहुँचाने के ऐतिहासिक कार्य की विशेष सराहना की गई। उन्होंने बापू के सत्य, अहिंसा और स्वावलंबन के सिद्धांतों को आमजन तक पहुँचाकर शांति और सद्भावना का संदेश जन-जन तक फैलाया।