जयपुर में SPSU ने शिक्षा सम्मेलन में भाग लिया

( 1778 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 25 08:05

जयपुर में SPSU ने शिक्षा सम्मेलन में भाग लिया

एसपीएसयू ने होटल मैरियट, जयपुर में आयोजित ईमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में भाग लिया। यह कार्यक्रम NDTV राजस्थान द्वारा आयोजित किया गया था। एसपीएसयू का प्रतिनिधित्व कर्नल नीरज कुमार, कैंपस डायरेक्टर और श्री डी. के. गुप्ता, एडमिशन टीम से किया। कैंपस डायरेक्टर ने भारतीय शिक्षा प्रणाली पर पैनल चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली तेजी से बदल रही है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली में योग्य संकाय, उद्योग का अनुभव, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, संस्थान के विजन और मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रिसर्च आधारित पाठ्यक्रम और वैश्विक दृष्टिकोण पर जोर देना आवश्यक है। साथ ही भविष्य में उद्योग की मांग को समझना भी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी है।

मुख्य अतिथि श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, राजस्थान सरकार के उद्योग व वाणिज्य, युवा मामले और खेल मंत्री ने एसपीएसयू को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया। उन्होंने शैक्षिक परिवर्तन में एसपीएसयू के प्रयासों की प्रशंसा की।

डॉ. प्रिथ्वी यादव, अध्यक्ष, एसपीएसयू ने NDTV टीम खासकर श्री सचिन मल्होत्रा और श्री गगन मल्होत्रा के शिक्षा उत्कृष्टता के लिए इस आयोजन को सफल बनाने के प्रयासों की सराहना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.