उदयपुर। पेसिफिक अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी उदयपुर में “सुपर स्टूडेंट अवार्ड्स“ का पांचवां संस्करण 8 जून को आयोजित किया जाएगा। समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के उन 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं साथ ही ये विद्यार्थी अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों में प्रतिभागी होने चाहिए। यहां 50 कोच और शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। अवार्ड समारोह का पोस्टर शनिवार को पेसिफिक यूनिवर्सिटी में लांच किया गया जिसमें ग्रुप डायेरक्टर पेसिफिक मेडिकल यूनिर्विसटी अमन अग्रवाल, प्रेसिडेंट पेसिफिक यूनिवर्सिटी प्रो. हेमन्त कोठारी, प्रो दिलेन्द्र हिरन, डॉ. कपिलेश तिवारी, डॉ. हेमन्त पण्ड्या, अनिल जैन, कपिल वर्मा और फराज खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रुप डायेरक्टर पेसिफिक मेडिकल यूनिर्विसटी अमन अग्रवाल ने बताया कि स्थापना के समय से ही पेसिफिक युनिवर्सिटी का लक्ष्य रहा है कि ग्रामीण परिवेश की जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान किया जाए ताकि वे अपने करियर को ऊंचाईयों तक ले सके। विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए सुपर स्टूडेंट अवार्ड समारोह शुरू किया गया था। पहले संस्करण से ही इसमें विद्यार्थियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और हर संस्करण में संख्या बढ़ रही है। इस बार प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ उनका मार्गदर्शन करने वाली कोच और शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। अवार्ड्स के लिए विद्यार्थी पेसिफिक यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।