आए हुए पर्यटकों ने भी लिया योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास 

( 1527 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 25 07:05

सहेलियों की बाड़ी, उदयपुर में सफलतापूर्वक हुआ योग काउंटडाउन कार्यक्रम

आए हुए पर्यटकों ने भी लिया योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास 

अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जुड़े लोग : वार सिंह (अतिरिक जिला कलक्टर शहर )

उदयपुर— आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारियों के तहत आज उदयपुर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी में कॉमन योग प्रोटोकॉल काउंटडाउन कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, महिलाओं और योग साधकों ने भाग लिया। विशेष बात यह रही कि आए पर्यटकों ने भी इस योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास में सक्रिय भागीदारी निभाई और योग के महत्व को नजदीक से अनुभव किया।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के जिला समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर वार सिंह  ने बताया
“योग के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि आमजन अब स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”

डॉ. राजीव भट्ट, उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग, उदयपुर एवं नोडल अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, ने कहा कि “योग न केवल भारतीय संस्कृति का गौरव है, बल्कि आज वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन का प्रभावी माध्यम बन चुका है।”

डॉ. शोभा लाल औदीच्य, सहायक नोडल अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, ने कहा कि “नियमित योगाभ्यास से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन आता है, जो हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है।”

योग सत्र का संचालन डॉ. शुभा सुराणा, योग प्रशिक्षक, राजस्थान विद्यापीठ, द्वारा मिनट-टू-मिनट कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।

योग प्रशिक्षकों में योगी अशोक जैन, पुरण सिंह राठौड़, देवा राम राजपुरोहित  और गौरव भट्ट ने प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों, प्राणायाम तथा ध्यान की विधियों का अभ्यास करवाया।

सहेलियों की बाड़ी का शांत, प्राकृतिक और ऐतिहासिक वातावरण योग अभ्यास के लिए अत्यंत अनुकूल सिद्ध हुआ। उपस्थित पर्यटकों ने योग सत्र के बाद स्थल के सौंदर्य का भी आनंद उठाया, जिससे यह आयोजन योग और पर्यटन के समन्वय का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया।
अगला योग प्रोटोकॉल अभ्यास रविवार 1 जून को  गोवर्धन सागर पाल पर सुबह 6.30 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा । 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.