उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से महेश नवमी के कार्यक्रमों को लेकर डे नाइट माहेश्वरी प्रीमियर लीग क्रिकेट का समापन शनिवार देर रात को हुआ।
खेल सचिव यश असावा ने बताया कि इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिनके बीच 7-7 ओवर के मैचेस हुए तो वही पावर ओवर को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा गया। अंतिम दिन सेमीफाइनल के लिए मूंदड़ा राइडर्स आरकेजीवी बूमर्स, धुप्पड़ हिटर , अजमेरा लायंस , ओब्रयु वारियर और केकेके बूमर्स के बीच मैचेस हुए। विजेता टीमों को महेश नवमी के दिन ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।