हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर और विद्या भवन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में संचालित शिक्षा संबल कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ ही शारीरिक, खेलकूद, बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियांे से जोडकर उनके सर्वागिंण विकास की और अग्रसर किया जा रहा है। जिले के 17 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के के कक्षा 9 से 10 में प्रवेश होने वाले लगभग 209 विद्यार्थियों को शिविर में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ साथ इस वर्ष आवासीय कैम्प में डिजिटल कक्षाएं, ओडियो-विजुअल सामग्री, हैंड्स-ऑन गतिविधियांें को भी शामिल किया गया है।
ग्रीष्म कालीन शिविर उद्धघाटन समारोह का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,आजोलिया का खेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक, विद्यालय, डगला का खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक, विद्यालय, कंथारिया में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के एचआर प्रमुख सीएलजेडएस अनूप कुमार, उप मानव संसाधन प्रमुख सीएलजेडएस ममता शर्मा, ए.ओ. हेड सीएलजेडएस आकांक्षा दीक्षित, सीएसआर प्रमुख सुंदर राज नायडू, सुनील कुमार साबला, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, , सरपंच कालूलाल, सरपंच जगदीश जाट,व्याख्याता ओमप्रकाश आचार्य,वरिष्ठ अध्यापिका कलपना शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक पूरणमल मीणा,व्याख्याता विक्रम सिंह मीणा,शिक्षा संबल टीम व अभिभावको की उपस्थिति में हुआ।
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा चलायें जा रहे शिक्षा संबंल कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों में राज्य के 6 जिलों उदयपुर, सलुम्बर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा एवं अजमेर के राजकीय विद्यालयों के 1500 से अधिक बच्चें उत्साह से भाग ले रहे है। 9 वर्ष पूर्व प्रायोगिक तौर पर शुरू किये गये इस आवासीय शिविर की सफलता उनकी बढ़ती हुई संख्या से सिद्ध होती है। परिणामों को बेहतर बनाने और शिक्षा की पद्धति इस कार्यक्रम और शिविरों की अद्वितीय खासीयत है। हिन्दुस्तान ज़िंक सदैव आगे बढ़कर ग्रामीण बच्चों के संपूर्ण विकास के लिये आगे आता रहा है शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् अध्यापन में अभाव महसूस कर रहे बच्चों के लिये 20 वर्षो से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रीष्मकलीन प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षण के साथ ही कौशल विकास, व्यवहार तथा अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमो से बच्चों में व्यक्तिगत और शिक्षात्मक सुधार का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा विद्या भवन सोसायटी उदयपुर के सहयोग सेे आयोजित 8वें आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर का औपचारिक शुभारंभ विद्या भवन ऑडिटोरियम किया गया। 20 मई से 18 जून तक आयोजित होने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में 300 से अधिक बच्चें 8 वीं, 10 वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के मार्गदर्शन हेतु भाग ले रहे है। इस बार 6 लोकेशन चित्तौड़गढ़, दरीबा, देबारी, अजमेर, आगूचा और जावर पर आयोजित गैर आवासीय कैम्पों में 1200 विद्यार्थी तथा उदयपुर में आयोजित 3 आवासीय कैंपों में सभी लोकेशन से आए कक्षा 10 के लगभग 200, कक्षा 8 के 50 और कक्षा 12 (विज्ञान संकाय) के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में जहा पद रिक्त है विज्ञान, गणित एवं अंगे्रजी के विषयध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जा रही हैं। इस आवासीय प्रषिक्षण शिविर में 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा अध्यापन कराया जा रहा है जिससे वे इन विषयों के बारें में सामान्य जानकारी को रूचिकर तरिकों से सीख सकें।