डीएमएफटी सदस्य सचिव सहायक खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि बैठक में उपलब्ध राशि का प्रमुख भाग शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर खर्च किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत राजकीय विद्यालय में लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लेब व स्मार्ट क्लास बनाए जाने का निर्णय लिया। इसके अलावा जिन गांवों मे पेयजल की समस्या है, वहां समस्या के निदान के लिये सोलर पनघट अथवा हैडपम्प लगाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक तहसील @CykWd में एक आदर्श ग्राम बनाने भी तय किया। प्रधानमंत्री खनिज क्षैत्र कल्याण योजना के तहत खान मंत्रालय, भारत सरकार एवं खान एव पेट्रोलियम विभाग जयपुर के निर्देशानुसार डीएमएफटी फण्ड से जनजाति बाहुल्य क्षैत्र में जनजाति विद्यार्थियों के लिये उच्च गुणवत्ता को शैक्षणिक सुविधा की आवश्यकता हेतु आवासीय विद्यालय देवला कोटडा में निर्माण कार्य पर 30 करोड रूपया प्रस्ताव पारित किया गया है।