उदयपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोगी तालाब, उदयपुर में संभाग स्तरीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें पुणे की कंपनी ईकेए मोबिलिटी ने छात्रां का जॉब के लिए चयन किया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सी.एस. टाक ने बताया कि संभाग के पॉलिटेक्निक महाविद्यालों की इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के लगभग 53 विद्यार्थियो ने प्लेसमेंट आयोजन में भाग लिया। कंपनी से आए प्रतिनिधि अधिकारियों ने इंटरव्यू के आधार पर योग्यता परख कर 18 विद्यार्थियो का चयन कर जॉब के लिए आमंत्रित किया है। कंपनी की प्रारम्भिक सीटीसी 3 लाख रूप्ए प्रतिवर्ष है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ललित कुमार राजक ने प्रतिनिधियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया और छात्रो के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।