वार्ड नं. 8 व वार्ड नं. 7 में बिजली की समस्या से निजात दिलवाने हेतु सौंपा ज्ञापन

( 1146 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 25 10:05

वार्ड नं. 8 व वार्ड नं. 7 में बिजली की समस्या से निजात दिलवाने हेतु सौंपा ज्ञापन

श्रीगंगानगर। आज दिनांक 23.05.2025 को निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि ने अधीक्षण अभियन्ता परिहार को वार्ड नं. 8 व वार्ड नं. 7 में बिजली की समस्या से निजात दिलवाने हेतु पुराने ट्रांसफर्मर बदलकर 250 किलोवाट किये जाने व जर्जर बिजली की तारें बदली जाने तथा तीन नये ट्रांसफार्मर नये स्थलों पर लगवाये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। बंटी वाल्मीकि ने बताया कि वार्ड नं. 8 व 7 में पुरे दिन रात लाईट बार बार जाती नहीं है तथा रात को घंटो घंटो लाईट नहीं आती। यह कच्ची बस्ती क्षेत्र है तथा यहां लगभग 30-35 साल से पहले के 100-100 किलोवाट के ट्रांसफार्मर लगे हुए है। चूंकि वर्तमान में वार्डो जनसंख्या में वृद्धि हुई है और बिजली कनैक्शन बढ़े है तथा लगभग हर घर में ए.सी. लगने से लोड बढ़ा है। गंदे पानी की मोटरें भी इन्हीं वार्डों में जिससे लोर्ड बढ़ता है। आमजन को बिजली सप्लाई नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अतः उक्त समस्या का जल्द निवारण किया जावे । निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि ने विद्युत विभाग को चेताया कि अगर 5 दिन में उक्त समस्याओं का हल नही किया गया तो 5 दिन बाद वार्डवासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान अली अब्बास, सिम्मी, राजेश खन्ना, अशोक सुमाली मौजूद थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.