निर्बाध और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी

( 1139 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 25 10:05

आरयूआईडीपी की सिटी लेवल कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

निर्बाध और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी

अधिकारियों की कमेटी करेगी आरयूआईडीपी कार्यों की जांचः विधायक श्री बिहाणी
श्रीगंगानगर। आरयूआईडीपी द्वारा श्रीगंगानगर शहर में तृतीय चरण की परियोजना के अंतर्गत सीवरेज और पेयजल सप्लाई तंत्र विकसित करने के लिये प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी भी मौजूद रहे। बैठक में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर और विधायक ने कहा कि निर्बाध और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये समस्त विभागीय अधिकारी समन्वय से कार्य करें।
बैठक में आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज और पेयजल सप्लाई तंत्र विकसित करने के लिये प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किये जायें। इन कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाये। आमजन को परेशानी न हो, इसलिये आरयूआईडीपी द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य किये जायें। आरयूआईडीपी द्वारा अब तक करवाये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जहां समस्या है, वहां मौका मुआयना कर अधिकारी जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में सीवरेज कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित एजेंसी उक्त कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। एसटीपी का निर्माण करने वाली संबंधित फर्म द्वारा किये जा रहे कार्य की गुणवत्ता नियमित रूप से जांची जाये। सीवरेज घरेलू कनेक्शन कार्य पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण हों, इसके लिये प्रभावी व्यवस्था बनाई जाये। अब तक हुए सीवरेज कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नियमित रूप से आरयूआईडीपी द्वारा संबंधित विभागों के साथ बैठक कर चर्चा की जाये। आरयूआईडीपी द्वारा नया कार्य शुरू करने से पूर्व नगर विकास न्यास, नगरपरिषद, जलदाय, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों से चर्चा करें ताकि अनावश्यक रूप से सड़कें क्षतिग्रस्त न हां। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत भी की जाये।
विधायक श्री बिहाणी ने कहा कि गंगानगर एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी आरयूआईडीपी द्वारा करवाये गये कार्यों की जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति को लेकर आमजन की समस्याओं का जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। आरयूआईडीपी के साथ-साथ जलदाय विभाग के अधिकारी भी वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर निर्बाध और नियमित पेयजल आपूर्ति के लिये प्रयास करें। आवश्यकता होने पर टैंकर्स के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नगर विकास न्यास और नगरपरिषद द्वारा बनाई सड़कों की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के लिये कहा।
बैठक में आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता श्री दीपक मांडन ने सीवरेज और पेयजल कार्य की प्रगति से अवगत करवाते हुए कहा कि संबंधित कार्यों को जल्द पूर्ण किया जायेगा। इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एसडीएम गंगानगर श्री रणजीत कुमार, एसई पीएचईडी श्री विजय कुमार शर्मा, श्री मोहनलाल अरोड़ा, श्री मोनिन्दर सिंह, श्री भीमसेन स्वामी, नगरपरिषद आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार यादव, श्री मंगत सेतिया, नगर विकास न्यास से श्री सुरेन्द्र पूनिया, श्री मनीष बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे। (


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.