विद्युत चोरी के 62 प्रकरण दर्ज, 15 लाख जुर्माना

( 1482 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 25 10:05

दीवान शाह कॉलोनी व खांजी पीर क्षेत्र में विद्युत निगम की कार्यवाही

विद्युत चोरी के 62 प्रकरण दर्ज, 15 लाख जुर्माना

उदयपुर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उदयपुर की सतर्कता टीमों ने अधीक्षण अभियंता के.आर. मीना के निर्देशन में दीवान शाह कॉलोनी, खाँजी पीर क्षेत्र में सघन कार्यवाही करते हुए विद्युत चोरी के 62 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें लगभग 15 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। मौके पर सतर्कता टीम द्वारा अवैध केबलों को उतारा गया।
अधीक्षण अभियन्ता श्री मीना ने बताया कि निगम की तरफ से कच्ची बस्तियों एवं कमजोर आय वर्ग हेतु सरकार ने पहले से ही रियायती दरों पर विद्युत कनेक्शन देने की व्यवस्था की हुई है। इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में पूर्व में भी अनेक बार शिविर लगाकर कनेक्शन दिए गए हैं व समय-समय पर निवासियों को समझाइश कर कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित किया जाता रहा है, इसके बावजूद दीवान शाह कॉलोनी, खांजी पीर क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन लेकर विद्युत चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर सतर्कता टीम द्वारा दलबल के साथ पुलिस प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्यवाही की गई। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ तथा ऐसे उपभोक्ता जिनके मीटर हैं लेकिन कई उपकरण अवैध कनेक्शनों से चला रखे हैं, उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही लगातार की जाएगी ताकि विद्युत चोरी पर नकेल कसी जा सके व छीजत में कमी आ सके।
कार्यवाही में जिले की सतर्कता टीम के सहायक अभियन्ता लालूराम डांगी, जिशान अली सैयद, मनीश चन्द्र राय तथा रामकेश मीना, सहायक अभियन्ता पावर हाउस प्रथम की टीम शामिल रही। बिजली चोरी निरोधक थाने का जाब्ता भी साथ था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.