उदयपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोगी तालाब, उदयपुर में एपिरोक माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के बीच गुरूवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य सी एस टाक ने बताया कि एमओयू के तहत एपिरोक माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर को सीएसआर के तहत 70 लाख रूप्ए के उपकरण विभिन्न लैबो के उन्नयन के लिए प्रदान करेगी, जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियो को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
श्री टाक ने बताया कि यह समझौता कॉलेज और उद्योग के बीच एक नए सहयोग की शुरूआत का प्रतीक है। टांक ने कहा कि वर्तमान दौर तकनीकी दक्षता का है। इस साझा पहल से विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक और उनके उपयोग का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सकेगा, जो उनके व्यावसायिक जीवन में बहुत कारगर सिद्ध होगा। वहीं महाविद्यालय भी तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभा सकेगा। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी विद्यार्थियां के लिए नए अवसर लाएगी और उन्हें उद्योग की मांगों के अनुसार तैयार करेंगी। एपिरोक माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर के साथ सहयोग करने में प्रसन्नता है। विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों संगठनों के लिए लाभदायक होगी और विद्यार्थियो को नवीन उपकरणों के व्यावहारिक अनुभव प्रदान करके उनके कौशल और रोजगार क्षमता में वृद्धि करेंगी।
गौरतलब है कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोगी तालाब, उदयपुर संभाग स्तर का नोडल सेंटर भी है और यहां पूरे राजस्थान से और मुख्यतः उदयपुर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो से विद्यार्थी आते हैं, जिन्हें इस एमओयू से लाभ मिलेगा।