निःशुल्क संचालित आरवी बॉक्सिंग एकेडमी के कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि श्रीलंका के कोलंबों में आयोजित अन्डर-22 और यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बॉक्सर प्रियल गर्ग भारत की ओर से 80+ भार वजन श्रेणी में सिल्वर पदक प्राप्त किया। फाईनल का मुकाबला कजाकिस्तान की बॉक्सर और विश्व चैंपियन जहक्सेल्याक सबिना से सुगाथादासा स्टेडियम में हुआ। इस चैंपियनशिप में एशिया महाद्वीप के 23 देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कोलंबिया, फ्रेंच पालेनेशिया, भारत, इन्डोनेशिया, ईराक, कजाकिस्तान, कुर्गीस्तान, कुवैत, मलेशिया, मंगोलिया, नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरेबिया, श्रीलंका, तजाकिस्तान, थाईलैंड, यूएई, उजबेकिस्तान, वियतनाम भाग ले रहे हैं।
प्रियल गर्ग इस चैंपियनशिप में भाग ले कर भीलवाड़ा की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज बन गई है। इससे पूर्व प्रियल जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप, आर्मेनिया के लिए हुई भारतीय ट्रायल में तीसरे स्थान पर रही। इंडिया कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। बैगलोर में आयोजित आरईसी नेशनल टेलेंट हंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया। खेलो इंडिया पटना(बिहार) में भाग लिया। एसजीएफआई में दो बार नेशनल स्तर पर पदक प्राप्त किया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर जिले के समस्त खेल प्रेमियों द्वारा प्रियल के भारत लौटने पर भीलवाड़ा में 25 मई को स्थानीय संगीत कला केंद्र में सम्मान किया जाएगा और भव्य वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक प्राप्त करने पर पर दादा-दादी ओम प्रकाश गर्ग,सज्जन देवी बड़े पिता राजेश गर्ग, अजय शर्मा अभिभावक नितू गर्ग और विजय शर्मा, डॉ नवीन पारीक, एडवोकेट पियूष जैन, पूर्व पार्षद मनीष देव पालीवाल,पंकज श्रोत्रिय, सुरेश माली, मुकेश माली,क्षितिज कोली, सागर कोली, कैलाश अन्छेरिया,मुकेश कोलीशंकर सिंह राठौड़, मोनिका कोली, चन्द्रा हिंदूराम चौधरी आदि ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर देश भीलवाड़ा का नाम रोशन करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाऐं प्रेषित की। पवन कुमार गर्ग के नाम से न्यूज़ लगानी है