राजस्थान अंडर-9 - दौसा के अभिवादन व जयपुर की श्रेयांशी विजेता, उदयपुर के वियांश व कोटा की घृताक्षी उपविजेता

( 2514 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 25 07:05

राजस्थान अंडर-9 - दौसा के अभिवादन व जयपुर की श्रेयांशी विजेता, उदयपुर के वियांश व कोटा की घृताक्षी उपविजेता

जिला शतरंज संघ उदयपुर द्वारा राजस्थान शतरंज संघ के तत्वावधान में एवं श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के सहयोग से आयोजित राजस्थान राज्य अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन उदयपुर में शुक्रवार को संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 15 जिलों – उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर आदि से कुल 85 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रशांति कृपा मुख्य अतिथि रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रणजीत सिंह चम्पावत (एकेडमिक डीन), प्रियांश पगारिया, कपिल डागलिया, भरत प्रकाश डागलिया, लोकेश बापना, शिल्पा बापना एवं लाजवंती डागलिया उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में रोहित लोढ़ा, विकास चंदेल एवं मीनल जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ओपन वर्ग में सात राउंड के बाद दौसा के अभिवादन भादुका 6 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियनशिप पर क़ब्ज़ा जमाया, उदयपुर के वियांश भटनागर 6 अंकों के साथ उप विजेता बने तथा जोधपुर के युवराज वैष्णव 6 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में चौथे स्थान से लेकर दसवे स्थान तक कोटा के उर्विल मौर्य, उदयपुर के सुज्योत काले, दौसा के अभ्युदय भादुका, जयपुर के आरव माथुर एवं हर्ष ममतानी, अजमेर के अद्विक शर्मा और जोधपुर के विवेक गहलोत शामिल रहे। बालिका वर्ग में छह राउंड के बाद जयपुर की श्रेयांशी जैन 6 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती, कोटा की घृताक्षी लालवानी एवं जयपुर की तीशा ब्यादवाल 5-5 अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। इनके अलावा नागौर कीगरिमा चौधरी, उदयपुर की पौषिता पालीवाल, अजमेर की दिविषा वैष्णव, जयपुर की आर्या जैमन, बीकानेर की जीविका पंवार, जयपुर की संबोधी गुप्ता तथा उदयपुर की प्रीषा कटारिया शीर्ष दस में रहीं। ज़िला संघ अध्यक्ष सोनल गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में से ओपन श्रेणी के शीर्ष दो खिलाड़ी – अभिवादन भादुका (दौसा) और वियांश भटनागर (उदयपुर) तथा बालिका श्रेणी की शीर्ष पांच खिलाड़ी – श्रेयांशी जैन (जयपुर), घृताक्षी लालवानी (कोटा), तीशा ब्यादवाल (जयपुर), गरिमा चौधरी (नागौर) और पौषिता पालीवाल (उदयपुर) आगामी राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज चैंपियनशिप (गुरुग्राम, हरियाणा) में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिला शतरंज संघ उदयपुर एवं राजस्थान शतरंज संघ ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सराहनीय भूमिका निभाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.