उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की वर्ष 2025-26 की अध्यक्ष राघव भटनागर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की मुख्य अतिथि क्लब की जीएसआर डॉ. सीमासिंह एवं विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ थे।
अध्यक्ष राघव भटनागर ने अपने बोर्ड एवं कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि सचिव ललिता पुरोहित, कोषाध्यक्ष पुनीत गखरेजा,अध्यक्ष निर्वाचित साक्षी डोडेजा, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक लिंजारा,उपाध्यक्ष मोहित रामेजा,क्लब टेªनर सरिता सुनेरिया,संयुक्त सचिव डॉ. अनिता मोर्य,सार्जेन्ट एट आर्म्स दिनेश शर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर अशोक वीरवाल,मेम्बरशीप डायरेक्टर नीरज गुनेचा,रोटरी फाउण्डेशन डायरेक्टर जगदीश पालीवाल,सर्विस प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्रजभूषण नौसालिया,पब्लिक ईमेज डायरेक्टर आशीष लोहार,वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर कुश शर्मा,न्यू जनरेशन एण्ड इन्टरनेशल सर्विस डायरेक्टर अर्जुन पालीवाल,लिट्रेसी एण्ड टीच डायरेक्टर गजेन्द्र सिंह चुण्डावत,वाटर एण्ड सेनिटेशन वॉश डायरेक्टर रोशन गौड़,डीईआई डायरेक्टर नवदीपसिंह नैय्यर, हेल्थ प्रिवेन्शन ,क्योर एण्ड पोलियो डायरेक्टर डॉ.चिराग अग्रवाल,एनवायरमेन्ट एण्ड डिजास्टर मेनेजमेन्ट डायरेक्टर स्वाति माखिजा,सेाशल मीडिया,आईटी एण्ड माय रोटरी डायरेक्टर डॉ. ऋतु वैष्णव,एन्टी ड्रग केम्पेन डायरेक्टर सरवर इन्सान को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ.सीमासिंह ने कहा कि रोटरी हमें बहुत कुछ सिखाती है। इसके सदस्य बनने पर हम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ते है। अध्यक्ष एक वर्ष के लिये बनता है लेकिन उस एक वर्ष के दौरान जीवन में सेवा कार्यो के लिये जो गोल निर्धारित कर रखे है, वे इस दौरान पूरे कर सकते है। सभी को साथ लेकर चलने से उस कार्य की सफलता सौ प्रतिशत होती है। प्रत्येक बोर्ड सदस्य को सेवा कार्य करने की ईच्छा ले कर आगे बढ़ना चाहिये।
सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ ने कहा कि टीम भावना से किये गये कार्य ही सफल हो पाते है। रोटरी के गोल को अचीव करने के लिये अध्यक्ष को सहयोग करने की आवश्कयता होती है। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शालिनी भटनागर ने किया।