साइबर हब में धोनी और रणबीर कपूर के साथ वर्चुअल फोटो का मौका

( 1826 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 25 11:05

साइबर हब में धोनी और रणबीर कपूर के साथ वर्चुअल फोटो का मौका
 
   

गुरुग्रामइस वीकेंड गुरुग्राम के साइबर हब में क्रिकेट और बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक खास मौका है। लेज़ द्वारा आयोजित "नो लेज़, नो गेम" इवेंट में फैन्स क्रिकेट सुपरस्टार एम.एस. धोनी और फिल्म स्टार रणबीर कपूर के साथ वर्चुअल फोटो क्लिक करवा सकेंगे।

23 और 24 मई (शुक्रवार और शनिवार) को, दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक, साइबर हब में यह अनुभव लिया जा सकेगा। स्टेडियम की गूंज, कैमरे की क्लिक और लेज़ के स्वाद के साथ यह इवेंट फैन्स के लिए एक अनोखा और यादगार अनुभव साबित होगा।

सेटअप को खास तौर पर रंग-बिरंगे और इंटरऐक्टिव माहौल में डिज़ाइन किया गया है, जहां विज़िटर्स लाइफ़-साइज़ विजुअल्स के साथ पोज़ कर सकते हैं — जैसे धोनी और रणबीर वाकई उनके साथ मौजूद हों।

लेज़ की इस पहल का उद्देश्य है फैन्स को उनके चहेते सितारों के और करीब लाना, वो भी एक मज़ेदार डिजिटल ट्विस्ट के साथ। अगर आप क्रिकेट, सिनेमा और चिप्स के दीवाने हैं, तो इस वीकेंड साइबर हब में यह अनुभव ज़रूर लीजिए।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.