जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास सतत जारी

( 1325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 25 11:05

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 काउंटडाउन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास 20 मई 2025 से सतत जारी हैं जो 20 जून 2025 तक उदयपुर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।

आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ राजीव भट्ट ने बताया कि इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम पर मनाया जा रहा हैं। नियमित योग का पूर्वाभ्यास अनुभवी योगाचार्यों द्वारा करवाया जा रहा हैं। प्रवेश निःशुल्क हैं जिसमें अधिक से अधिक आमजन भाग लेकर लाभान्वित हो सकते हैं।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास दिनांक 24 मई 2025, शनिवार को सेक्टर 3 स्थित स्वागत वाटिका एवं 25 मई 2025, रविवार को सहेलियों की बाड़ी में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक करवाया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक आमजन भाग लेकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने व योग कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.