श्रीगंगानगर। आज दिनांक 20.05.2025 मंगलवार को दलित एक्शन कमेटी के नेतृत्व में मीरा चौक स्थित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भवन के लिये आवंटित भूमि पर डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भवन निर्माण करवाने व प्रथम तल पर आधुनिक कुश्ती मेट उपकरण लगवाने हेतु मांग श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी से की गई। दलित एक्शन कमेटी ने बताया कि श्रीगंगानगर के तत्कालीन जिला कलक्टर रामलुभाया के प्रयास से मीरा चौक के समीप दलित समाज को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भवन के लिये एक भूमि आवंटित की गई थी जिसका साईज 50 इंटू 90 है।
दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि ने बताया कि दलित समाज के शिष्टमण्डल ने विधायक जयदीप बिहाणी को मांगपत्र सौंपकर विधायक कोटे से उक्त भूमि पर डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भवन का निर्माण करवाने की मांग की एवं भवन के प्रथम तल पर बच्चों व युवाओं के पहलवानी प्रशिक्षण के लिये आधुनिक मेट व पहलवानी खेलों के आधुनिक उपकरण लगवाने हेतु आग्रह किया। विधायक जयदीप बिहाणी द्वारा भवन निर्माण करवाने, आधुनिक मेट एवं आधुनिक उपकरण लगवाने हेतु आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि मेरे विधायक के कार्यकाल में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भवन का निर्माण विधायक कोटे से होना मेरे लिये सोभाग्य की बात है। इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जावेगा।
शिष्टमण्डल में दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि, रिटायर्ड आबकारी अधिकारी केसराराम दहियां, पार्षद बाबूलाल निर्वाण, पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य, अध्यक्ष जिला धाणका सभा कश्मीरी लाल इंदौरा, आदि धर्म समाज सत्यनारायण नागवंशी, जिलाध्यक्ष आदिवासी धाणका सभा पूर्ण मौर्या, दलित एक्शन कमेटी के सरंक्षक राजेश निर्वाण, डॉ अम्बेडकर कुश्ती अखाड़ा शालू पहलवान, पूर्व अध्यक्ष वाल्मीकि सभा बसंत सारवाण, एससी एसटी ओबीसी कर्मचारी संघ सुरेश नागर, अध्यक्ष पल्लेदार यूनियन भोलू इन्दौरा, अध्यक्ष जीनगर समाज नरेन्द्र चौहान, प्रदेशाध्यक्ष नायक समाज सुशील नायक, पूर्व डायरेक्टर अनाज मण्डी ओम.प्रकाश ढलोड़, अध्यक्ष सफाई यूनियन उमेश भाटिया, आईटी प्रभारी डीसीसी सोहनलाल नायक, पार्षद किशन चौहान, रिटायर लेखाधिकारी तार सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन मो0 इमरान, पंकज पहलवान, आदि धर्म समाज अशोक सुमाली, समाजसेवी सुनील घुस्सर, अरविंद जोशी, जिलाध्यक्ष धानमण्डी मजदूर संघ किशोरी सिवान, पूर्व जिला संयोजक एबीवीपी अमित कुमार खन्ना, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विक्की सिवान, अध्यक्ष धाणका समाज तीन ई छोटी राजेश नागर, पूर्व अध्यक्ष सफाई यूनियन महेन्द्र काली, सफाई निरीक्षक राकेश कुमार, अध्यक्ष नई अनाज मण्डी नंदकिशोर खन्ना, पूर्व पार्षद रविप्रकाश धाणका, अध्यक्ष टैम्पों यूनियन राजकुमार सोलंकी, राष्ट्रीय संचालक भावाधस मदन सिरसवाल, जिलाध्यक्ष अ.भा.स.म. कांग्रेस अनिल धारीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश डाबला, सफाई निरीक्षक समीर कुमार, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुभाष खींची, महा0 मजहबी सिक्ख समाज परमजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र मौर्य, रवि बोस, सोणी वाल्मीकि, सुलतान आदि उपस्थित रहे।