हल्दीघाटी में माटी पूजन

( 1548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 25 06:05

हल्दीघाटी में माटी पूजन

महाराणा प्रताप की 485 वी जन्म जयंती के पूर्व सप्त दिवसी कार्यक्रम के अंतर्गत मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम आज हल्दीघाटी स्थित बलीचा गांव में चंद्र विजय सेवा संस्थान संस्थापिका रीना यदुवंशी, राष्ट्रीय शिव दल मुकुंद श्रीमाली, ग्राम वासियों पुजारी भंवर पुरी गोस्वामी के सानिध्य में चेतक समाधि पर पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा के रूप में बलीचा गांव पर हल्दीघाटी माटी का पूजन मंत्र चार से किया गया जो की सभी कार्यक्रम में तिलक के रूप में लगाई जाएगी, इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के राम सिंह खेड़ा, कुंदन सिंह मुरोली, किशन सिंह देवड़ा ,सप्त दिवस कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार , देवेंद्र सिंह चुंडावत,वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, सत्यनारायण श्रीमाली, हरीश श्रीमाली, तनसुख सोनी पंचायत समिति सदस्य ,मंडल अध्यक्ष मदन सिंह परमार, गोविंदपुरी बैरागी, दुर्गा शंकर श्रीमाली, राजवीर सिंह ,शैलेश गिरी देवेंद्र वैष्णव, हरीश श्रीमाली, कालू लाल, पत्रकार देवीलाल सोनी मंडल अध्यक्ष मंडल मदन सिंह परमार बंसीलाल रेगर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे
सात दिवसीय कार्यक्रम में ही महाराणा प्रताप सेना द्वारा गोगुंदा में राजतिलकस्थली पर पूजा अर्चना की गई जिसमें महाराणा प्रताप सेना के मोहन सिंह राठौड़, प्रकाश प्रजापत आदि उपस्थित रहे
सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज आलोक संस्थान द्वारा उदयपुर के अयोध्या धाम श्री राम मंदिर सेक्टर 11 में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अभिषेक एवं आरती का कार्यक्रम किया गया ,जिसमें डॉक्टर प्रदीप कुमावत के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, कमलेंद्र सिंह पंवार ,नारायण सिंह सिसोदिया, राम सिंह खेड़ा, रणविजय सिंह पंवार , रणधीर सिंह चंदेला आदि उपस्थित थे
सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत ही युवा क्रांति संगठन द्वारा नगर निगम शौर्य दीर्घा में स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर दुग्धाभिषेक एवं माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ, इसमें संस्थापक आकाश बागरेचा ,अध्यक्ष विजय सिंह बल्ला आदि उपस्थित रहे
सप्त दिवसीय कार्यक्रम में ही हिंदू जागरण मंच द्वारा चतुर्भुज हनुमान मंदिर हरिदास जी मंगरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति पूजन एवं भव्य आरती की गई जिसमें महंत इंद्रदेव दास,संयोजक रविकांत त्रिपाठी, किशन सोनी शक्ति सिंह आदि प्रमुख प्रमुख उपस्थित रहे
सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि कल शुक्रवार को प्रातः श्री राम सेना द्वारा राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर महाराणा प्रताप की मूर्ति कि आरती एवं महाराणा प्रताप सेना एवं ग्राम वासी द्वारा महाराणा प्रताप की पूजा शाम को सक्ल आदिवासी समाज उदयपुर मेवाड़ द्वारा रेती स्टैंड पर राणा पूजा की प्रतिमा की पूजा अर्चना का कार्यक्रम होगा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.