विज्ञान समिति उदयपुर के चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन विज्ञान चेतना शिविर का हुआ समापन

( 1552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 25 06:05

विज्ञान समिति उदयपुर के चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन विज्ञान चेतना शिविर का हुआ समापन

विज्ञान समिति उदयपुर का चार दिवसीय (19 से 22 मई)  ग्रीष्मकालीन विज्ञान चेतना शिविर आज संपन्न हुआ | इस विज्ञान चेतना शिविर में बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान से संबंधित अनेक प्रकार के प्रयोग करवाये गये तथा बच्चों ने विज्ञान की जटिल अवधारणाओं को समझने के लिए प्रयोगों को स्वयं से करके सीखा। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि समापन समारोह में सभी छात्रों को प्रमाणपत्र तथा स्वयं द्वारा प्रयोग करने की एक किट भी उपहार स्वरूप प्रदान की गयी। बच्चों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और उन्होंने इस कार्यक्रम को और अधिक समय के लिए करने के लिए अनुरोध किया | शिविर में मुख्य रूप से डॉ महीप भटनागर ने प्राणीशास्त्र विषय, डॉ आर के गर्ग एवं प्रकाश तातेड़ ने वनस्पति विज्ञान, डॉ के पी तलेसरा एवं रेणु भण्डारी ने भौतिक शास्त्र व गीता सिंह ने रसायन शास्त्र विषय के प्रयोगों की छात्रों को जानकारी दी। डॉ के एल कोठारी ने छात्रों के साथ उदयपुर में जन्में विशिष्ट वैज्ञानिक पद्मभूषण डॉ डी एस कोठारी के व्यक्तित्व, कार्यों एवं शोध के बारे में जानकारी दी। समापन कार्यक्रम में कुलप्रमुख डॉ के एल कोठारी, अध्यक्ष डॉ महीप भटनागर, महासचिव डॉ आर के गर्ग, डॉ के पी तलेसरा, श्रीमती रेणु भण्डारी, गीता सिंह तथा प्रकाश तातेड़ उपस्थित थे।

सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.