30 घंटे की नॉन-स्टॉप एसीसीए क्लासेस का पीएफसी एज्यूकेशन फिर रचने जा रहा है इतिहास

( 1144 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 25 14:05

30 घंटे की नॉन-स्टॉप एसीसीए क्लासेस का पीएफसी एज्यूकेशन फिर रचने जा रहा है इतिहास


उदयपुर। शहर का गौरव पीएफसी एज्यूकेशन जो एसीसीए का गोल्ड लर्निंग पार्टनर है, एक बार फिर शिक्षा की दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके इस संस्थान ने पहले भी कई ऐतिहासिक पहल की हैं और अब बारी है एक नए रिकॉर्ड की। 30 घंटे की लगातार एसीसीए रिवीजन क्लासेस होगी। जिसमें न थमेगा उत्साह, न रुकेगा ज्ञान।
पीएफसी एज्यूकेशन की निदेशक मीनाक्षी भेरवानी ने बताया कि इस विशेष पहल का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा की तैयारी में नई ऊर्जा देना, उन्हें प्रेरित करना और रिवीजन को और भी सशक्त बनाना है।
उन्होंने बताया कि विशेष बात यह है कि पीएफसी एज्यूकेशन द्वारा पहले आयोजित की गई 24 घंटे की नॉन-स्टॉप टीचिंग क्लास, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनी थी। वह पूर्ण रूप से मीनाक्षी भेरवानी द्वारा अकेले ही ली गई थी। यह न केवल उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि छात्रों के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण भी है।
अब एक और नया अध्याय शुरू होने जा रहा है 30 घंटे की लगातार क्लासेस का। जो पीएफसी कैंपस में लाइव आयोजित होगी।
एसीसीए छात्रों के लिए पूरी तरह फ्री रहेगी। इन क्लासेस का संचालन मीनाक्षी भेरवानी करेगी।
उन्हें गुंजन वाधवानी,रविशा कोठारी सहयोग करेगी।  
पीएफसी के बाहर के एसीसीए स्टूडेंट्स भी इन क्लासेस में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि आप किसी अन्य संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इस ऐतिहासिक क्लास का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपके लिए दरवाज़े खुले हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.