उदयपुर : रेती स्टैंड स्थित आवरीमाता मन्दिर परिसर में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही रामू हथिनी के निमित्त वनतारा टीम ( जामनगर ) , वन विभाग टीम व अन्य संगठनों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें उसके स्वास्थ्य सुधार व कल्याणार्थ हेतु गीता परिवार उदयपुर के साधकों द्वारा गजेंद्र मोक्ष , गीता पारायण व विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ आज बुधवार किया गया । जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती , पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सरस्वती माहेश्वरी , संयोजक संपतलाल माहेश्वरी , आर्ष , अर्हत , मीना भारती , गीता परिवार प्रचारक गोपाल कनेरिया , सुभाष मेहता , सीमा कुमावत , राधा माहेश्वरी , राधे श्याम मंडोवरा , गिरधारी लाल बारहठ , वीरपाल सिंह राणा , मंजू कुमावत व प स गीताव्रती संतोष दीदी ने विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया। महामृत्युंजय व गायत्री मंत्र के जाप भी रामू के समीप बैठकर किए गए । कई प्रबुद्धजन व समाज सेवी भी उपस्थित थे। यह जानकारी महंत श्री नरेश दास ने दी । संतोष दीदी ने तुलसी दास जी के वचनों -- 'कलियुग नाम अधारा को ' को उद्धृत करते हुए बताया कि जब एक राम नाम से प्राणी का कल्याण हो जाता है तो भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम श्रवण से प्राणी का कल्याण होना निश्चित है । सेवारत चिकित्सक ने बताया कि हथिनी ने पाठ के बाद कुछ फलों का सेवन दो दिन बाद किया व शरीर में भी कुछ चेतनता दिखाई है। मेडिकल टीम भी जीवटता के साथ चिकित्सा में जुटी है।