चॉक से चाय के सूक्ष्म कप प्लेट बनाकर मनाया अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस

( 2612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 25 05:05

चॉक से चाय के सूक्ष्म कप प्लेट बनाकर मनाया अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस


आज अंतरास्ट्रीय चाय दिवस के उपलक्ष्य पर शहर के जानेमाने शिल्पकार एवं माइक्रो आर्टिस्ट डॉक्टर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ ने लिखने के चॉक को हाथों से सूक्ष्म औजारों द्वारा काट कर नाखून के आकार का चाय की कप ओर प्लेट(रकाबी) बनाकर चाय प्रेमियों को समर्पित किया ,चुकी चाय हमारे जीवन से कई प्रकार से जुड़ी हुई है जो हमें आपस में एक दूसरे से जोड़ती है,वो चाय ही हे जो पहली मनुहार के रूप में परोसी जाती है,एक चाय से कई रिश्ते बन जाते हैं तो एक चाय से कई फैसले हो जाते हैं लोगों के अंदर एक चाय की प्याली से बरसों पुराने झगड़े मिट जाते हैं,एक प्याली चाय आपकी पूरे दिन की थकान उतार देती हैं,तो एक प्याली चाय आपको अपने आप से मिला देती है इसी सोच के साथ चित्तौडा ने इस सूक्ष्म कलाकारी के माध्यम से आज के दिन को समस्त देश वासियों ओर समस्त चाय प्रेमियों को समर्पित किया है,इस कलाकृति को देखने के लिए सुबह से चित्तौड़ थीसिस एवं बाइंडर पर कई कला प्रेमियों का तांता लगा रहा,झाड़ोल से आए हुए अध्यापक अशोक प्रजापत,नरेश लोहार,हीरालाल कुमावत आदि ने इस कलाकृति की प्रशंसा की।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.