संगठन समाज के प्रयास से महाराणा प्रताप जयंती ऐतिहासिक होगी

( 1960 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 25 10:05

संगठन समाज के प्रयास से महाराणा प्रताप जयंती ऐतिहासिक होगी

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 485 वी जन्म जयंती की तैयारी के निमित्त दूसरी बैठक आज नगर निगम पार्षद सभागार में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर शहर, नगर निगम के तत्वाधान में संभाग के सर्व समाज संगठनों द्वारा बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रचना के साथ प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम जो कि लगभग 45 संस्थान द्वारा संपन्न होंगे, सभी संयोजकों ने अपने-अपने कार्यक्रम की रूपरेखा घोषणा स्वागत  संख्या आदि के बारे में बताया कार्यक्रम में उपस्थित संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, महामंत्री दिलीप सिंह बासी, संगठन मंत्री डा जितेंद्र सिंह मायदा,कुंदन सिंह मुरोली, राम सिंह खेड़ा, शिवदान सिंह देवड़ा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के प्रभारी तौर पर जानकारी दी, साथ ही कार्यक्रम में अतिथि पधारे शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, समाजसेवी धीरेंद्र सिंह सचान, सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए हरीश राजानी, विप्र सेना के दिनेश शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, रोड़ सिंह राव, डॉ प्रदीप कुमावत, भामस के अमर सिंह सांखला, जैन समाज के राजकुमार फ़तावत आदि उपस्थित थे, सामाजिक तौर पर राजपूत, ब्राह्मण, सिंधी, मीणा, मोची, सोनी सर्व ओबीसी, साहू खटीक मेघवाल समाज एवं लगभग सभी समाज संगठन के प्रतिनिधि ने बैठक में अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने किया, धन्यवाद कुंदन मुरोली ने किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.