बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के लक्षित उद्देश्यों का हो प्रभावी क्रियान्वयन - जिला कलक्टर

( 672 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 25 10:05

जिला कलक्टर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जिला महिला समाधान समिति की बैठक में संबंधित विभागों को दिए निर्देश

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के लक्षित उद्देश्यों का हो प्रभावी क्रियान्वयन - जिला कलक्टर

जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने महिला अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि वे जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देशयों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करे तथा आगामी त्रैमासिक लक्ष्यानुसार गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचाएं ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो एवं उन्हें लाभान्वित किया जा सके।

जिला कलक्टर श्री सिंह ने बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्स समिति के साथ ही जिला महिला समाधान समिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्रसिंह सांदू, उपनिदेशक महिला एव बाल विकास सोमेन्द्र देवड़ा के साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ड्रॉप आउट बालिकाओं को पुनः स्कूली शिक्षा से जोड़ने की बनायें कार्ययोजना

जिला कलक्टर ने उपनिदेशक महिला अधिकारिता को निर्देश दिए कि वे शिक्षा विभाग से समन्वय कर ग्रामीणॉचलों में आठवीं कक्षा के बाद जो बालिकाएॅं उच्च शिक्षा अर्जित नहीं कर रही है ऐसी बालिकाओं का सर्वे कर उनको उच्च शिक्षा अर्जित करने के लिए पुनः स्कूली शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बना कर इस अभियान के माध्यम से विशेष प्रयास करें ताकि हम बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकें। उन्होंने शिक्षा एवं महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे महिला अध्यापक विहीन विद्यालयों को चिन्हित कर रोजगार विभाग में प्रशिक्षु बालिका जो पंजीकृत हैं, जिन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है उनको ऐसे विद्यालयों में लगाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना में समय पर किश्तों का हो भुगतान

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना का जिले में प्रभावी ढंग से संचालन करने एवं पात्र बालिकाओ को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस योजना में समय पर किश्तों का भुगतान हो इसकी भी प्रभावी मॉनेटरिंग करें। उन्होंने योजना से सम्बन्धित जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर फ्लैक्स प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

सुचारु हो प्रशिक्षण

उन्होंने महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस योजना में एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक साथ प्रभावी प्रशिक्षण की कार्ययोजना बना कर उसे अमलीजामा पहनावें ताकि महिलाओं के उत्थान एवं कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी ढंग से ग्राम स्तर पर संचालन हो एवं पात्र महिलाएॅं योजनाओं का लाभ ले सकें।

महिला संवाद कार्यक्रम हो प्रभावी

जिला कलक्टर ने महिला विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में प्रबुद्ध महिलाओं के साथ महिला नीति 2021 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महिला संवाद कार्यक्रम आयोजन करावें

महिला सुरक्षा केन्द्रों पर पीड़ित महिलाओं को मिले सहायता

उन्होने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.