उदयपुर शहर में अनियमित रूप से लगातार बिना पूर्व सूचना विद्युत कटौती के संबंध में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन। 

( 1433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 25 07:05

उदयपुर शहर में अनियमित रूप से लगातार बिना पूर्व सूचना विद्युत कटौती के संबंध में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन। 

उदयपुर।  उदयपुर शहर में विद्युत विभाग द्वारा प्रतिदिन बिना किसी पूर्व सूचना के कटौती की जा रही है। जिसका समय भी निश्चित नहीं किया जाता है। वर्तमान में भीषण गर्मी का प्रकोप है और गर्मी से उत्पन्न रोगों से विभिन्न हॉस्पिटल में आए दिन मरीज बीमार होकर भर्ती हो रहे हैं। इस प्रकार आम नागरिक का भीषण गर्मी के प्रकोप से जहां एक और हाल बेहाल है, वहीं विद्युत विभाग लगातार अनियमित रूप से बार-बार प्रतिदिन विद्युत कटौती किए जा रहा है। इसके विरोध में आज उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान सरकार एवं विद्युत निगम से मांग किया कि 5 दिन के भीतर विद्युत कटौती पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो विद्युत निगम के प्रधान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ ने कहा कि उदयपुर शहर में भीषण गर्मी के प्रकोप के वैसे ही आम आदमी त्रस्त है, ऊपर से विद्युत विभाग की बिना बताए किए जाने वाली कटौती से वहां और भी परेशान हो रहा है। और अभी उदयपुर में हजारों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटकों का आवागमन हो रहा है ऐसे में शहर में कई होटल एवं रेस्टोरेंट है जहां पर्यटक आते हैं और विद्युत कटौती के कारण पर्यटक भी उदयपुर में नहीं आ रहे हैं जिससे उदयपुर में आम आदमी को तो नुकसान हो रहा है साथ ही उसके व्यापार में भी नुकसान हो रहा है। इसलिए उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर महोदय से मांग करी है कि उदयपुर शहर में की जाने वाली विद्युत कटौती का निवारण करे और बिना पूर्व सूचना के विद्युत कटौती ना की जाए। जिससे कि शहर की जनता को से राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ उदयपुर शहर जिला कांग्रेस संगठन महासचिव अरुण टांक, सिद्धार्थ सोनी, ऋतुराज मिश्रा, रवि तरवाड़ी, ओम प्रकाश गमेती सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.