सूक्ष्म कलाकृतियों को देख अचम्भित हुए आमजन

( 1664 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 25 05:05

सूक्ष्म कलाकृतियों को देख अचम्भित हुए आमजन

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर उदयपुर शहर के जाने-माने सूक्ष्म कृतिकार चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा विद्यार्थियों, पर्यटकों एवं आमजन को अपनी सूक्ष्म कला का अवलोकन करने हेतु यूनिवर्सिटी रोड पायडा स्थित चित्तौड़ा थीसिस बाइंडर्स एंड प्रिंटर्स (चित्तौड़ा हस्तशिल्प कलाकार केंद्र) पर सूक्ष्म कला की प्रदर्शनी लगाई गई।
आमजन ने उत्सुकता के साथ सूक्ष्म कला का अवलोकन किया। 
उदयपुर रह प्रतियोगी परीक्षा नेट की तैयारी कर रहें कृष्ण कुमार निवासी भीनमाल जालौर (राजस्थान), चित्तौड़ा द्वारा बनाई गई सूक्ष्म कलाकृतियों का अवलोकन कर कला को सराहा। साथ ही आम जन भी सूक्ष्म कलाकृतियों को सूक्ष्मदर्शी लेंस (बिलोरी कांच) से देख आश्चर्य के साथ मंत्र मुग्ध हुए। सभी जन ने अचंभित होते हुए चित्तौड़ा द्वारा निर्मित सूक्ष्म कला की खूब सराहना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.