उदयपुर। आल इण्डिया टेन्ट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली की कार्यकारिणी में अर्जुन खोखावत को संभागीय अध्यक्ष एवं अनिल वैद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
यह जानकारी देते हुए उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिंित के अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल एवं प्रदेश अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा ने मनोनय पत्र जारी कर संगठन के हित में काम करने के निर्देश दिए। इस मनोनय पर उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति के व्यवसायियों ने हर्ष जताया है।