अरावली इंस्टीट्यूट मेगा जॉब फेयर में 32 कंपनियों के भाग लेने से 400 विद्यार्थी हुए लाभान्वित 

( 1800 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 25 11:05

अरावली इंस्टीट्यूट मेगा जॉब फेयर में 32 कंपनियों के भाग लेने से 400 विद्यार्थी हुए लाभान्वित 

 उदयपुर :  अरावली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज ने मेगा जॉब फेयर आयोजित कर 400 से अधिक विद्यार्थियों को 32 कंपनियों में रोजगार पाने के शुभ अवसर प्रदान किया| मीडिया समन्वयक  प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले के अध्यक्षता अरावली ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के सचिव अनिल खेतान व वित्त सचिव अमित अग्रवाल ने की | निदेशक डॉक्टर हेमंत धाभाई ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया| 

इस रोजगार मेले में एडेको इंडिया के मानव संसाधन अधिकारी गोविंद मारवाड़ी, विप्रो हाइड्रॉलिक्स प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक अधिकारी आशीष प्रताप सिंह, पायरोटेक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के एच आर नियति गौड़, कुमार आर्किटेक्ट लिमिटेड के विधि मेहता एवं दिलीप झालोरा सहित 32 कंपनियों के अधिकारियों ने बीटेक, डिप्लोमा, एमसीए व एम बी ए उत्तीर्ण  400 से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न पदों पर चयनित करने की प्रक्रिया पूरी की | वित्त सचिव अमित अग्रवाल ने बताया कि अरावली संस्थान विगत कई वर्षों से इस प्रकार के मेगा जॉब फेयर की मेजबानी करती आई है जिससे कि युवाओं को एक ही छत के नीचे रोजगार के सभी अवसर उपलब्ध हो सके | डॉ गौरव पुरोहित डीन स्टूडेंट वेलफेयर  व मदन मेहता ने रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु सभी कंपनियों,  फैकल्टी मेंबर,  छात्रों का आभार व्यक्त किया|

फोटो : 1: मेगा जॉब फेयर के लिए एकत्रित अधिकारी व छात्र 

2: इंटरव्यू व डाटा एंट्री

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.